The Trailer of the Hansal Mehta film 'Aligarh' is out and is every bit captivating. As a homosexual professor at the Aligarh Muslim University, actor Manoj Bajpayee simply yearns for attention and compels you to just sit back and observe and love him the way he is
मुंबई। हंसल मेहता की फ़िल्म ‘अलीगढ़’ का ट्रेलर आ गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के होमोसेक्सुअल प्रोफेसर के तौर में जिस तरह से अभिनेता मनोज बाजपयी अभिनय कर रहे हैं वह आपको कहता है कि आप बस बैठिए, उन्हें देखिए और वह जैसे हैं उसी रूप में उन्हें प्यार करिये।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास रामचंद्रा सिरास की सत्य कथा पर बनी इस फिल्म में मनोज बाजपयी उस प्रोफेसर का रोल निभा रहे हैं जो एक रिक्शावाले के साथ अभद्र अवस्था में एक स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गये और उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। वह रिक्शावाला बाद में संदेहास्पद परिस्थितियों में मरा हुआ पाया गया था।
मनोज बाजपयी फिर एक दमदार रोल में नज़र आ रहे हैं वहीं "काई पो चे" के अभिनेता राजकुमार राव ने इसमें एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।
"सिटीलाइट्स", "शाहीद" और "एनएच 10" बनानेवाले निर्माताओं की ओर से "अलीगढ़" भी ऐसे मुद्दे पर बनी फ़िल्म है जो समाज से जुड़ी है और जिसको पर्दे पर दिखाना एक दमदार कदम है। 59वें BFI London Film Festival में फिल्म दिखाई गई और इसे काफी पसंद किया गया। 26 फरवरी को यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है।