जालौन। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुंदेलखंड के दौरे पर हैं और इस दौरान हमीरपुर से झांसी जाने वाली रोडवेज बस जोहलूपुर में पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 14 लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस राज्य मार्ग का आज उद्घाटन करने वाले हैं और इसी राज्य पर वह बस पलट गई जिसमें सवार लोग अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। घायलों में 2 की हालत नाज़ुक है जिन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह बस हमीरपुर रोडवेज डिपो की बस है जो उरई होती हुई झांसी को जा रही थी।
मुख्यमंत्री ने मुआवज़े का ऐलान किया है। मृतक आश्रितों को 1 लाख और घायलों को 50-50 हज़ार का मुआवज़ा दिया जाएगा। आपको बता दें कि अखिलेश यादव जालौन आने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।