रविवार को जब जम्मू कश्मीर के स्कूलों की परिक्षा बोर्ड के नतीजों सामने आये तो गालिब ने दसवी की परीक्षा में कुल 500 अंकों में से 474 अंक...
रविवार को जब जम्मू कश्मीर के स्कूलों की परिक्षा बोर्ड के नतीजों सामने आये तो गालिब ने दसवी की परीक्षा में कुल 500 अंकों में से 474 अंक हासिल किये और उसे सभी पांच विषयों में 'ए1' ग्रेड मिले हैं। ग़ालिब का टॉप करना इसलिए भी सुर्खियां बन रहा है क्योंकि ग़ालिब संसद पर हुए हमले में फांसी पा चुके दोषी अफजल गुरु के बेटे हैं। अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को फांसी की सजा दी गई थी।
पुल्वामा जिले के अवंतीपुरा में रहने वाले अफजल गुरु ग़ालिब ने दसवी कक्षा में टॉप करके एक नया सन्देश देने की कोशिश की है। बेटे गालिब गुरु ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की काफी सराहना की जा रही है कि गालिब ने मुश्किल हालात के बावजूद मन लगाकर पढ़ाई की और अच्छे अंक हासिल किए।