लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज में चिकित्सकों की बड़ी जरूरत है। डाॅक्टर से बड़ी उम्मीद जुड़ी रहती है। ज...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज में चिकित्सकों की बड़ी जरूरत है। डाॅक्टर से बड़ी उम्मीद जुड़ी रहती है। जैसी इज्जत दुनिया में चिकित्सक और शिक्षक को मिलती है, वैसी किसी अन्य को नहीं मिलती। समाज में डाॅक्टर और गुरू को ही भगवान का दर्जा मिला हुआ है।
मुख्यमंत्री सोमवार को यहां गोमतीनगर के विजय खण्ड में नवनिर्मित हेल्थसिटी ट्राॅमा सेण्टर एण्ड सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल का उद्घाटन करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। नवनिर्मित अस्पताल से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए उन्होेंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में बनने वाले विभिन्न सुविधाओं से युक्त अस्पतालों से जनता को काफी फायदा हो रहा है। राज्य सरकार ने हेल्थ सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश की है। इससे प्रदेश की गरीब जनता को काफी फायदा मिला है।
यादव ने कहा कि जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए वर्तमान राज्य सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव द्वारा नये अस्पताल और मेडिकल काॅलेज बनाए जाने के कार्य को लगातार आगे बढ़ाया है। प्रदेश के कई जिलों में नये मेडिकल काॅलेज शुरू किए गए हैं। इसके अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पतालों को सुदृढ़ भी किया जा रहा है। इसका बड़े पैमाने पर फायदा प्रदेशवासियों को हो रहा हैै। सरकार की कोशिश है कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों डाॅक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सजग और सतर्क हुए हैं। मैं कम दवाई देने वाले डाॅक्टर को अच्छा मानता हूं। ईश्वर ने शरीर को ऐसा बनाया है कि इसमें अपने आपको ठीक करने की शक्ति होती है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को पता होना चाहिए कि क्या खाना है, कैसे रहना है। रहन-सहन के बदलाव का भी स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग पुराने तौर-तरीकों को फिर से अपना रहे हैं। इस सम्बन्ध में डाॅक्टर की सलाह पर लोग ज्यादा ध्यान देते हैं।
यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। आई0टी0, चिकित्सा सेवाएं और पर्यटन भविष्य के क्षेत्र हैं। आने वाले समय में सबसे ज्यादा तरक्की इन्हीं क्षेत्रों में होनी है। रोजगार भी इन्हीं सेक्टर में सबसे ज्यादा पैदा होगा। इन क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आई0टी0 सिटी का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार ने चिकित्सा सेवा और पर्यटन क्षेत्र की बेहतरी के लिए लगातार काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देश एवं प्रदेश की राजधानियों को जोड़ने वाला देश का सबसे लम्बा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बना रही है। इस एक्सप्रेस-वे को राज्य सरकार 16 से 18 महीनों में पूरा करेगी। इसके बन जाने से सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ को ही होगा। लखनऊ मेट्रो रेल का काम भी काफी तेजी से चल रहा है। यह देश में सबसे कम समय में बनकर शुरू होने वाली मेट्रो परियोजना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्माइल टेªन प्रोजेक्ट की वी0पी0 एवं रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया सुश्री ममता केराॅल ने कहा कि स्माइल टेªन प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में अभी तक 01 लाख 20 हजार क्लेफ्ट सर्जरीज हो चुकी हैं। राज्य में स्माइल टेªन प्रोजेक्ट की सफलता में राज्य सरकार का सर्वाधिक सहयोग रहा है। कार्यक्रम को एस0जी0पी0जी0आई0 के डायरेक्टर डाॅ0 राकेश कूपर, के0जी0एम0यू0 के कुलपति डाॅ0 रविकान्त ने भी सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्माइल टेªन प्रोजेक्ट के तहत क्लेफ्ट सर्जरी से ठीक हुए दो बच्चों सुश्री नासिरा आमिर तथा मास्टर वत्सल को बैग भेंट किया। साथ ही, हेल्थसिटी ट्राॅमा सेण्टर एण्ड सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल की प्रोफाइल का विमोचन भी किया। डाॅ0 के0वी0 जैन ने इस अवसर पर मौजूद अतिथियों का स्वागत किया तथा डाॅ0 संदीप कपूर और डाॅ0 संदीप गर्ग ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चैधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।