This new brand will be made out of the metal from the 1971 war hero INS Vikrant, a battleship which was decommissioned in 2014
नई दिल्ली। भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज ने एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। बाइक का नाम रखा है गया “V” और इसकी ख़ासियत दिखाने के लिए एक कमाल का वीडियो गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी किया गया।
एड का ये वीडियो कहता है कि ब्रांड न्यू बाइक उस लोहे से बना है जिस लोहे से 1971 की जंग का हीरो रहा जंगी जहाज़ आईएनएस विक्रांत बना था। आईएनएस विक्रांत भारत का पहला एयरक्राफ़्ट करियर था जिसे 2014 में उम्रदराज़ होने पर तोड़ दिया गया।
बजाजा अपनी इस नई बाइक को 1 फरवरी को लॉन्च करेगी।