पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस बल पर बम से हमला किया गया। बम ब्लास्ट में खाबर खसादर बल के 11 जवान मारे गये हैं जबकि 10 के ज़ख्म...
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस बल पर बम से हमला किया गया। बम ब्लास्ट में खाबर खसादर बल के 11 जवान मारे गये हैं जबकि 10 के ज़ख्मी होने की ख़बर है।
पेशावर करखानो बाज़ार इलाके में ये हमला सुरक्षा चेकपोस्ट पर किया गया। करखानो आदिवासी इलाकों की ओर से पेशावर के लिए एंट्री प्वाइंट है और कैैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर मुबारक ज़ेब का कहना है कि ये धमाका खाइबर एजेंसी के जमरुद इलाके में हुआ है।
घायलों को हयातबाद मेडिकल कॉमप्लेक्स में भर्ती कराया गया है।