नई दिल्ली। भारतीय पहलवान खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने अपने किसिंग सीन को लेकर खुलासा किया कि इसके बाद उनकी पत्नी चाहती थी कि वे रेसलिंग छोड़कर तुरंत घर लौट आए।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खली ने कहा- जब मेरी पत्नी ने मुझे डब्ल्यूडब्ल्यूई के सैगमेंट 'किस कैम' में किसी ag महिला को किस करते हुए देखा तो उन्होंने मुझे रेसलिंग छोड़कर तुरंत घर लौटने को कहा। मेरी पत्नी हरमिंदर कौर चाहती थी कि मैं तुरंत घर लौट आऊं। मैं जो भी काम करता हूं, कड़ी मेहनत से करता हूं। इसमें शर्माना और घबराना क्यों। मैंने मजदूरी की, फिर पुलिस में नौकरी की और हर काम पूरी मेहनत से किया।
ग्रेट खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत की विशेष पहचान बनाई और इन दिनों उनका किस कैम सैगमेंट खूब लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा- यह डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरे प्रोफेशनल कमिटमेंट का एक हिस्सा था और इसको लेकर मैं शर्मिंदा नहीं हूं। मैं हर काम को प्रॉपर तरीके से अंजाम देता हूं, फिर भले ही बात 'किस' की हो। मैंने जिस तरह फाइटिंग में मेहनत से कामयाबी हासिल की, उसी तरह किस स्टंट में भी की।