प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से दिल्ली के बीच में देश की पहली मॉ़डल ट्रेन चलाई, लेकिन इसमें सफर करने वाले यात्री ज़रूरी सामान चोरी कर रहे हैं।

महामना एक्सप्रेस प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं की ट्रेन है। इसके लिए बोर्ड भी लापरवाही नहीं करना चाहता है। यह ट्रेन दिल्ली से बनारस पहली बार 26 जनवरी को 25 मिनट लेट पहुंची। इसकी सूचना पर बोर्ड ने संबंधित अफसरों से जवाब-तलब कर लिया। नतीजा यह रहा कि गुरुवार को दूसरे फेरे में यह गाड़ी तय समय से 35 मिनट पहले ही पहुंच गई। गाड़ी में सामान गायब होने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। नए सामान जल्द लगा दिए जाएंगे। गाड़ी प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में है। ऐसे में गाड़ी को सही समय पर चलाया जाएगा। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।