नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर कल (22 जनवरी, 2016) राष्ट्रपति भवन ...
नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर कल (22 जनवरी, 2016) राष्ट्रपति भवन में 100 सफल महिलाओं को भोज देंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इन 100 सफल महिलाओं का चयन फेसबुक के सहयोग से राष्ट्रव्यापी प्रतिस्पर्धा और जनता के नामांकन के आधार पर किया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर 15 जुलाई, 2015 को #100 वुमन नामक इस प्रतिस्पर्धा की घोषणा की थी। इसके माध्यम से 20 श्रेणियों के लिए नामांकन प्राप्त हुए थे। इन श्रेणियों में : महिलाओं और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए न्याय तक पहुंच, कृषि और पशुपालन, पशु कल्याण, कला एवं संस्कृति, वाणिज्य उद्योग और उद्यमिता, सामुदायिक संघटन, अक्षमता और सुविधाहीन, शिक्षा, पर्यावरण, वन और वन्य जीवन, भारत का वैश्वीकरण, स्वास्थ्य सेवा और तंदुरूस्ती, साफ-सफाई एवं स्वच्छता, बालक-बालिकाओं के अनुपात में सुधार, नवाचार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, मीडिया, पोषण, खेल, सार्वजनिक जीवन में महिलाएं और महिलाओं का सशक्तीकरण शामिल है।
20 श्रेणियों में 447 नामांकन प्राप्त हुए थे, ज्यूरी ने इनमें से 200 महिला उम्मीदवारों का चयन किया था। चुनी गई 200 महिला उम्मीदवारों के नाम पर 3 दिसम्बर, 2015 से लेकर 20 दिसम्बर, 2015 तक सार्वजनिक रूप से मतदान कराया गया था। जिसके आधार पर 100 महिलाओं का चयन किया गया।