कुंदन मिश्र। लखनऊ। 15 जनवरी तक फागुन जैसी गर्मी के बीच दिन गुजारने वाले लखनऊ समेत कई जिलों के निवासियों को बारिश-बदली और हवा ने अब ठंड क...
कुंदन मिश्र। लखनऊ। 15 जनवरी तक फागुन जैसी गर्मी के बीच दिन गुजारने वाले लखनऊ समेत कई जिलों के निवासियों को बारिश-बदली और हवा ने अब ठंड का अहसास कराया है। बीते दो दिन से बदली और ठंडी हवाओं से जूझ रहे लोगों को मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने ठंड का एहसास करा दिया।

लखनऊ में सुबह से शुरू हुई हल्की बारिश कभी तेज और धीमी होने के साथ दोपहर तक जारी रही। इस बारिश से ठंड बढ़ गई है। बारिश की वजह से अधिकांश बाजार में सन्नाटा रहा। रबी फसलों के लिए फायदेमंद दिसंबर और आधा जनवरी बीतने के बाद अब शुरू हुई इस बारिश को खेती के लिए अच्छा माना जा रहा है। इससे गेहूं, मटर और चना आदि की फसल को फायदा होने की बात किसान कह रहे हैं। हालांकि कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक यह बरसात मटर को छोड़ रबी की कमोबेश सभी फसलों के लिए काफी फायदेमंद है। किसानों और कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि गेहूं के लिए तो यह बारिश अमृत के समान है।