ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया में वन डे सीरीज़ खेल रही टीम इंडिया की ओर ब्रिसबेन वन डे में धुंआधार शुरुआत हुई और इस बार भी टीम इंडिया के सारथी ब...
ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया में वन डे सीरीज़ खेल रही टीम इंडिया की ओर ब्रिसबेन वन डे में धुंआधार शुरुआत हुई और इस बार भी टीम इंडिया के सारथी बने हैं रोहित शर्मा, जिन्होंने बैक टू बैक लगाये दो शतक। इस सीरीज़ में रोहित का ये लगातार दूसरा शतक है।
रोहित शर्मा ने 111 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए अपने करियर का 10वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां शतक पूरा किया है। पिछले वन-डे में रोहित शर्मा ने 171 रनों की पारी खेली थी लेकिन पर्थ में 310 रनों का लक्ष्य देकर भी टीम इंडिया जीत नहीं सकी। रोहित ने पर्थ में ही नया रिकॉर्ड भी बनाया, उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज़ 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।