लखनऊ | माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने सभी जिलाधिकारियों तथा मण्डलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि इस वर्ष अगर कोई विद्यार्थी नकल करते पकडा गया...
लखनऊ | माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने सभी जिलाधिकारियों तथा मण्डलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि इस वर्ष अगर कोई विद्यार्थी नकल करते पकडा गया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा | सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे इन्तजाम किए जाए और नकल विहीन परिक्षा कराई जाए|
यूपी बोर्ड में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है और 21 मार्च तक चलेगी। इस दौरान में परीक्षार्थियों पर कड़ी नज़र रखने के लिए संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी तैयारी चल रही है।
विगत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी परीक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं रखा जाएगा, नकल करने तथा व्यवस्था में व्यवधान करने वालों से सख्ती से निपटने और जेल भेजने का निर्देश दिया गया है|