सैफई | सैफई महोत्सव देखने के लिए लोगों का हंगामा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, एक दर्जन पुलिस कर्मी और 1 दारोगा घायल, आधा दर...
सैफई | सैफई महोत्सव देखने के लिए लोगों का हंगामा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, एक दर्जन पुलिस कर्मी और 1 दारोगा घायल, आधा दर्जन पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, सैफई के ब्लॉक कार्यालय पर भी किया पथराव |
भीड़ ने पहले तो कुर्सियां फेंकनी शुरू की और इसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई की और मीडिया पर भी हमला किया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं।
पिछले दिनों खबर आई थी कि इस बार यह महोत्सव 17 दिन तक चलेगा। वैसे यहां बता दें कि इस महोत्सव को लेकर यादव परिवार की कई बार आलोचना भी होती है, लेकिन उनका तर्क है कि देश के जिन बड़े सेलिब्रिटीज की परफॉरमेंस सिर्फ बड़े शहरों के रईस लोग ही देख सकते थे, उन्हें वे अपने गांवों के ग़रीब लोगों को दिखने के लिए सैफई लाते हैं।