कभी महिलाओं के साथ बलात्कार को लेकर, कभी प्रदूषण को लेकर, कभी सियासत को लेकर, कभी घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर, हिंदुस्तान के टीवी च...
कभी महिलाओं के साथ बलात्कार को लेकर, कभी प्रदूषण को लेकर, कभी सियासत को लेकर, कभी घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर, हिंदुस्तान के टीवी चैनल दिल्ली को कुछ इसी तरह से पेश करते रहते हैं। लेकिन यह वह शहर है जहां पूरा हिंदुस्तान बसता है, जहां पूरे हिंदुस्तान के सपने बसते हैं और यह शहर अपने आप में जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को समेटे हुए है। संस्कृति से लेकर इतिहास तक, खान-पान से लेकर रहन-सहन तक, तहज़ीब से लेकर तकदीर तक, देश की राजधानी दिल्ली में वो सब कुछ है जो वजह देता है कि आप इससे प्यार कर बैठें।
यह वीडियो देखें। इस वीडियो में वह नज़र है जो दिल्ली से प्रेम करने की वजह देती है। "अ डे इन डेल्ही" शीर्षक वाला यह वीडियो उन तस्वीरों को कैद कर के आपके सामने लेकर आया है जो दिल्ली में रहते हुए हम अक्सर देखते तो हैं, लेकिन उसे ज़हन में उतार नहीं पाते। हर एक तस्वीर एक कहानी कहती है और इन कहानियों को पिरोया है युवाओं की एक टीम ने।
"डेल्ही, आई लव यू"- एक सांस्कृतिक और सामाजिक अभियान है। यूट्यूब पर रिलीज हुआ यह वीडियो उस बड़े अभियान का हिस्सा है जो 30 महीने तक चलने वाला है और उसके बाद 'सिटीज ऑफ लव स्टोरीज' नाम की अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रृंखला की नई कड़ी बनेगी। इसके निर्माण में एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता टीम का सहयोग है जो 2006 में "पेरिस आई लव यू", 2009 में “न्यूयॉर्क आई लव यू” और 2015 में “रियो, आई लव यू” बना चुकी है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें