yogi adityanath will be minister
नई दिल्ली: दिल्ली और बिहार के झटकों के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के मामले में कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं लग रही है. इसलिए यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है. ख़बरज़ोन के सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है कि आज सुबह दिल्ली में पीएम निवास पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री के बीच बैठक हुई है और आने वाले दिनों में यूपी के कुछ सांसदों को कैबिनेट में शामिल करने पर चर्चा की.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यूपी के वाराणसी से सांसद हैं और गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से, यूपी से लोकसभा के 11 सांसद मंत्री हैं. यूपी से राज्यसभा के दो सांसद भी मंत्री हैं. स्मृति ईरानी जो अमेठी से लोकसभा हारीं थी वो भी मंत्री हैं और मिशन यूपी के तहत ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अमेठी के दौरे पर हैं.
दरअसल नाम को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम मंत्री के लिए सबसे आगे चल रहा है. योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय सिंह है। आदित्यनाथ बारहवीं लोक सभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद थे। उस समय उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित से बीएससी किया है। वे गोरखपुर से लगातार 5 बार से सांसद हैं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें