A truckload of honeybees swarming the Churu-Jaipur National Highway threw traffic out of gear for nearly six hours on Friday. The truck carrying hundreds of beehive boxes toppled on the highway triggering the mayhem.
जयपुर। चुरू-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मधुमक्खियों की वजह से 6 घंटे तक बंद रहा। एक ट्रक जो मधुमक्खियों से भरे बक्सों को लेकर जा रहा था, कि पलट गया और बक्सों से मधुमक्खियां आज़ाद हो गईं, जिसके बाद हाई-वे पर हंगामा मच गया।
मधुमक्खियों ने आने-जाने वालों पर हमला कर दिया और 22 लोग अस्पताल पहुंच गये। अभी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितों की संख्या और ज़्यादा हो सकती है क्योंकि कई लोग वहां से भाग खड़े हुए।
हाई-वे पर हंगामा करने के बाद मधुमक्खियों ने पास के रिहायशी इलाकों में धावा बोला जहां लोगों ने खिड़की दरवाज़े बंद कर लिये। यही नहीं जो पुलिसवाले कानून की रखवाली करते हैं उन्हें उस वक़्त ख़ुद को मधुमक्खियों से बचाना था जब वे ट्रक को हाई-वे से टो कर के ले जा रहे थे। उन्होंने ख़ुद को पूरी तरह से ढक लिया था ताकि मधुमक्खियों से बच सकें।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर यह घटना चुरू कस्बे से 6 किलोमीटर दूर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे घटी। मधुमक्खियों से भरे बक्सों को लेकर ट्रक टोंक से लुधियाना जा रहा था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई, लेकिन फिलहाल माना जा रहा है कि चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गया। जो लोग वहां हादसे को देखने के लिए रुक गये थे उन्हीं में से अधिकतर को मधुमक्खियों ने काट लिया।
कुछ बाइकवाले तो अपनी मोटर साइकिल संभाल नहीं पाए और मधुमक्खियों को काटते ही गिर पड़े। और मधुमक्खियों के इस अचानक हमला करने से हाई-वे पर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके, जबकि दर्शकों की तरह 6 घंटे तक तमाशा देखते रहे। पुलिस वालों ने हाई-वे को एक किलोमीटर तक खाली करा दिया था।
शाम 7 बजे जाकर यातायात सामान्य हो सका।