Skipper threatens Rs 100-crore defamation suit against Hindi daily
वसीम अब्बासी- टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी ने अपने ऊपर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद अखबार को नोटिस भेजा है। और धमकी दी है कि वो इस अखबार के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। धोनी के वकीलों ने नोटिस में लिखा है कि पूर्व टीम मैनेजर सुनिल देव का स्टिंग सही नहीं है। और इस स्टिंग के जरिए धोनी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। कुछ दिन पहले सनस्टार के हिंदी अखबार ने सुनिल देव का स्टिंग जारी किया था, जिसमें वो कह रहे थे कि साल 2014 इंग्लैंड दौरे पर खेला गया मैनचेस्टर टेस्ट कप्तान धोनी ने फिक्स किया था