Shah Rukh Khan's Trinidad & Tobago franchise is now 'Trinbago Knight Riders
वसीम अब्बासी-कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील का नाम टीम के को ओनर शाहरुख खान ने बदल दिया है। टीम का नाम अब त्रिनबोगो नाइटराइडर्स होगा। साल 2015 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने सीपीएल का खिताब जीता था। पिछले साल ही नाइटराइडर्स ने इस टीम में हिस्सेदारी खरीदी थी, और इसी के बाद टीम ने खिताब जीता था
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें