President Pranab Mukherjee will visit Jaipur to inaugurate the Counter-Terrorism Conference 2016 tomorrow.
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल (02 फरवरी, 2016) जयपुर में आतंकरोधी सम्मेलन 2016 का उद्घाटन करने के लिए जयपुर का दौरा करेंगे।
यह सम्मेलन इंडिया फाउंडेशन और जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय और आपराधिक न्याय के संयुक्त सहयोग से हो रहा है। सम्मेलन में भारत और विदेशों से आतंकरोधी कार्रवाइयों के विशेषज्ञ, नीति निर्माता और आम बुद्धिजीवी हिस्सा ले रहे हैं। पहला सम्मेलन जयपुर में मार्च, 2015 में आयोजित हुआ था।