Virat Kohli is not in team against Srilanka
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद , टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम का चयन कर लिया गया है जिसका एलान खुद बीसीसीआई ने ट्वीटर के ज़रिए किया है। टीम में पवन नेगी स्पिनर तौर पर नया चेहरा होंगे तो वहीं सिलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज में विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है। इन सबके अलावा टीम में खास बदलाव नहीं किया गया है।
अनुभवी फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन और जडेजा के साथ पवन नेगी होंगे नया चेहरा
सीनियर क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा भी टीम में शामिल
आईए आपको बताते हैं श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा कौन कौन सा चेहरा होगा। एमएस धोनी (कैप्टन), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह,आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी।
आईए आपको बताते हैं श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा कौन कौन सा चेहरा होगा। एमएस धोनी (कैप्टन), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह,आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी।
ये भी जान लीजिए की तीन टी-20 मुकाबला कहां-कहां होगा और कब होगा
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल
पहला मैचः 9 फरवरी, पुणे
दूसरा मैचः 12 फरवरी, रांची
तीसरा मैचः 14 फरवरी, विशाखापट्टनम
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें