The Internet was trending #riptwitter on Saturday after reports of a new algorithm that will reorder posts based on popularity, not in reverse chronological order as the social media platform currently does.
सैन फ्रैंसिस्को। शनिवार को ट्विटर पर ही ट्विटर को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। #RIPTwitter ट्रेंड कर रहा था। इसकी वजह क्या थी? क्यों लोग ट्विटर को श्रद्धांजलि दे रहे थे। दरअसल टिवट्र फेसबुक की तरह ही टाइमलाइन लॉन्च करने वाला है, जिससे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट, फुल सोशल साइट में तब्दील हो जाएगी और दुनिया भर के लोगों ने इस मुखालफत की है #RIPTwitter के ज़रिए।
ट्विटर इसे शुरूआत में भारत समेत 23 देशों में शुरू करने जा रहे हैं और संभावना है कि इसी सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाए। ट्विटर इसके ज़रिये दुनिया भर में और ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाहता है।
जो नया एल्गोरिद्म बनाया गया है उसके तहत ट्विटर लोगों की पसंद के मुताबिक ट्वीट्स को रिऑर्डर कर के टाइमलाइन में दिखाएगा। इसके ज़रिए ट्विटर की मंशा है कि वो लोगों तक ज़्यादा से ज़्यादा पहुंच बना सके और ट्विटर पर आने वाले कंटेट को उन लोगों तक भी पहुंचा सके जो लोग ट्विटर पर जुड़े हुए नहीं हैं।
अब तक ये साफ नहीं किया गया है नये लुक और एल्गारिद्मिक फीड को लोगों पर थोपा जाएगा या फिर चुनने का विकल्प रखा जाएगा।
ट्विटर ने पहले ही भारत समेत 23 देशों के लिए ट्विटर का होम पेज का लुक बदल दिया है और अब वहां कैटेगरी वाइज़ ट्वीट्स देखा जा सकता है। ट्विटर इसे भी और देशों में भी जारी करने जा रहा है।
ट्विटर ने पहले ही अगने ग्राहकों को फेवरिट की जगह लाइक का बटन दिया है जो करीब-करीब फेसबुक के लाइक जैसा ही है। ऐसे में जब ट्विटर फेसबुक की राह पर चलेगा तो लोगों को लगता है कि इस तरह से दोनों एक जैसे दिखेंगे और ट्विटर का जो अलग मज़ा है वो कहीं खो जाएगा। इसीलिए लोग इसके खिलाफ वोट कर रहे हैं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें