special pointers of Mulayam speech in press conference
लखनऊ: आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में की गयी कुछ अहम् बातें:-
#मुझे मेरे राजनीतिक जीवन में जनता ने मुझे खड़ा किया है
#मेरे लिए सब कुछ जनता है
#मैं शुरू से ही समाजवादी राह पर चलता रहा हूं
#लोहिया के सिद्धांतों से प्रेरणा लेता रहा हूं
#मैंने गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया
#उनके साथ रहकर उनकी परेशानियों को जाना, दुख को समझा
#आज भी जनता के हितों के लिए काम करता रहा हूं
#हमारे समाज में कई तरह की असमानताएं हैं
#असमानताओं को दूर करने के लिए मैंने संघर्ष किया
#लोगों की पीड़ा दूर करने के लिए काम करता हूं
#समाजवादी के सिद्धांत और विचारधारा के अनुसार अपने कार्यकर्ताओं को काम करने की अपील करता हूं
#अमर सिंह के सवाल पर साफ जवाब नहीं दिया
#मुलायम बोले समाजवादी पार्टी में सब एक हैं
#हमारा परिवार एक है, हम एक हैं
#अमर सिंह को क्यों बीच में ला रहे हो
#जो साजिशकर्ता हैं, जिनके पास एक वोटबैंक नहीं है, वो ऐसा बात करते हैं
#अखिलेश मुख्यमंत्री हैं तो हैं
#परिवार एक है, कार्यकर्ता और नेता एक हैं
#जनता के बल पर हम यहां है
#प्रदेश और देश की जनता पर पूरा विश्वास है
#मुझे जनता पूरा सहयोग करेगी
#हमारा बहुमत होगा तब ये सवाल करिएगा कि सीएम कौन बनेगा
#आज अखिलेश सीएम हैं तो उन्हें लेकर आज कोई आपत्ति नहीं है
#बर्खास्त मंत्रियों की वापसी का फैसला अखिलेश पर छोड़ता हूं
#रामगोपाल की बातों का कोई महत्व नहीं
#मुख्यमंत्री से हमने शिवपाल की वापसी की बात नहीं की है
#सब कुछ मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया है
#मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे, ये उन पर छोड़ता हूं
#क्यों मंत्री को हटाया या रखा ये अखिलेश से पूछें
#खुद के सीएम बनने के सवाल पर बोले मुलायम
#अब क्या दो महीने के लिए सीएम बनूंगा
#अखिलेश के 2017 में चेहरा बनने के सवाल पर बोले मुलायम
#हम लोकतांत्रिक पार्टी हैं, विधायकों की सहमति से तय होगा सीएम
#मैं एक विवादित बात नहीं कहूंगा