Still tense situation in SamajwadiP arty
मुलायम सिंह यादव प्रेस कांफ्रेस के दौरान बोले कि कहा कि "हमारा परिवार एक है, पार्टी एक है. पूरी ताकत से सभी नेता एक हैं. पार्टी में कुछ लोग साजिश कर रहे हैं. अखिलेश मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अमर सिंह को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा." जब उनसे बर्खास्त मंत्रियों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका भी जवाब साफतौर पर न देते हुए कह दिया कि इसका फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.
जबकि 2017 में पार्टी के सीएम कैंडिडेट के सवाल पर भी मुलायम सिंह ने टालते हुए कहा कि इस पर फैसला बहुमत के बाद विधायक ही करेंगे. वही सपा सुप्रीमो ने रामगोपाल कि बात को महत्वहीन करार दिया. मतलब यहाँ साफ़ नज़र आ रहा है कि अंदरखाने आग बराबर लगी है.
उधर रामगोपाल यादव भी मुलायम सिंह यादव पर हमला जारी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह यादव को अखिलेश की लोकप्रियता से जलन हो रही है. हर बाप चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़े लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा." लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें