Bihar Election 2020 BJP president PM nadda rally in Siwan and Begusarai.
बेगूसराय: बिहार में दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर तो 94 सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जोरों पर है, इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बिहार के सिवान और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD के साथ साथ बाकी विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसा।
8.56 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये देकर मार्च से लेकर छठ और दीवाली तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त दी गई है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.56 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए हैं।
लालटेन जलानी है कि LED बल्ब जलाना है?
RJD का बिना नाम लिया उन्होंने कहा कि, आप बताइए- लालटेन जलानी है कि LED बल्ब जलाना है? लूटराज रखना है या DBT से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? आपको बिहार का विकास करना है तो NDA को जिताना है।
#बिहारविधानसभाचुनाव #बेगूसराय जेपी नड्डा का #RJD पर हमला, कहा- लालटेन जलानी है कि LED बल्ब? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? लूटराज चाहिए या DBT से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए? #BiharElections2020 #BiharElection #बिहारचुनाव #BJP @BJP4Bihar @SharmaKhemchand @JPNadda pic.twitter.com/N0SihUmuAI
— Khabar Zone (@KhabarZone) October 30, 2020
तेजस्वी यादव ने पोस्टर से अपने माता-पिता का चेहरा क्यों हटा दिया।
तेजस्वी पर फिर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, तेजस्वी यादव जी से मैं कहना चाहता हूं कि उनके माता-पिता दोनों यहां के मुख्यमंत्री रहे हैं, आज अपने पोस्टर से उनका चेहरा क्यों हटा दिया। अगर चेहरा हटाया तो बिहार की जनता से वो मांफी क्यों नहीं मांग रहे हैं?
काम के आधार पर वोट करे जनता
इसके आगे जेपी नड्डा ने कहा कि, आजकल महागठबंधन वाले लुभावने नारे लेकर आ रहे हैं कि वो नौकरी देंगे। जनता के सामने प्रश्न है कि इन पर विश्वास किया जा या नहीं? मैं कहता हूं कि किसी के कहे पर विश्वास मत करो, उसने भूतकाल में क्या काम किया है उसके आधार पर वोट करना चाहिए।