Congress Lucknow For the betterment of society and country, we all have to work unitedly- Lalan Kumar
लखनऊ/बख्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार पिछले कई महीनों से लखनऊ की बख्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। कई स्थानों पर हैण्डपम्प लगवाकर, घर बनवाकर या आर्थिक सहायता प्रदान कर स्थाई रूप से लोगों की समस्याओं को समाप्त कर रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव एवं उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की विचारधारा तथा संघर्ष एवं ललन कुमार की कार्यशैली से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने ललन कुमार की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही जनसेवा करने एवं जनता की आवाज़ उठाने की शपथ ली।
कांग्रेस पार्टी के सदस्यता ग्रहण अभियान के अंतर्गत पहाड़पुर एवं महिगवाँ में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कराते हुए ललन कुमार ने सभी सम्मानितजनों का पार्टी में स्वागत किया गया।
ललन कुमार ने कहा कि, आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में उनके निर्देशों पर अमल करते हुए हम साथ कार्य करेंगे। समाज और देश की बेहतरी के लिए हम सबको आगे आकर कार्य करना होगा। हम सभी को संगठित होना होगा तभी हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति हम कर पाएंगे। कांग्रेस परिवार में आप सभी का स्वागत है।
पहाड़पुर के जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में रामपाल निराला, राजारा, टीकाराम सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही, उनके क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श किया। महिगवां गांव के भाजपा के सेक्टर प्रभारी सुनील कुमार, दीपक मिश्रा एवं अनिरुद्ध यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ललन कुमार की उपस्थिति में काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर जनता की आवाज़ बनने का संकल्प लिया।