Madhya Pradesh election 2020: Jyotiraditya Scindia enraged at Kamal Nath statement.
भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by election 2020) में जुबानी जंग तेज हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) लगातार कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला कर रहे हैं। शनिवार को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिना ने सीनियर कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कुत्ता कहने का आरोप लगाया और कहा कि हां वह कुत्ता हैं, जो हमेशा अपने मालिकों के लिए वफादार रहता है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं, युवाओं, महिलाओं के लिए जब मैंने आवाज उठाई.. तो मुझे सड़क पर उतरने को कह दिया गया... सिंधिया परिवार का इतिहास रहा है कि 'प्राण जाए पर वजन न जाए' मैं सिर्फ अकेला सड़क पर नहीं उतरा, बल्कि जनता के साथ वादाखिलाफी करने वाली सरकार को भी सड़क पर ला दिया।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, ''कमलनाथ जी ने मुझे कुत्ता कहा। हां, मैं कुत्ता हूं क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है और मैं उसकी सेवा करता हूं। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को ऊंगली दिखाए और मालिक के साथ भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो कुत्ता काटेगा उसे।"
बताते चलें कि, कमलनाथ ने एक चुनावी रैली के दौरान शिवराज सरकार में महिला विकास मंत्री इमरती देवी के 'आइटम' कहा था। जिसके बाद सियायी हचलचल तेज हो गई और चुनाव आयोग ने कमलनाथ पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उनका स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर दिया। हालांकि, चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिनों से पहले उनके ऊपर इस तरह की कार्रवाई क्यों की गई। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम के खिलाफ कोर्ट से गुहार लगाई है।