Road accident in Aligarh today on yamuna expressway, three dead 11 injured
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। टायर फटने की वजह से बस बेकाबू होकर पलट गई, हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं, घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी टप्पल समेत विभिन्न अस्पतालों में कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर है। कानपुर से कल्पना ट्रेवल्स की प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 40 से 45 यात्री थे।
शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव देवाका के निकट बस का पिछला टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट हया। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई औऱ दर्जन भर से अधिक यात्री घायल है।