Aamir khan daughter Ira Khan shares new video talks about sexual harassment.
मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों काफी चर्चा में है। हाला ही में इरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था। डिप्रेशन वाली वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'हाय मैं डिप्रेस्ड हूं'। इरा ने बताया था कि वो पिछले चार साल से डिप्रेशन में थी, हालांकि अब वो ठीक हैं। इस वीडियो को आए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि उन्होंने एक और वीडियो शेयर करते हुए नया खुलासा किया है।
डिप्रेशन का जवाब लोगों को क्या दूं नहीं पता- इरा
इस वीडियो में इरा ने कहा कि, उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि वह डिप्रेस क्यों हैं। उनके पैरेंट्स का तलाक भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं था। वीडियो में इरा कहती हैं कि, 'सॉरी, नए वीडियो को आपके सामने लाने में थोड़ टाइम लगा। काफी लोगों ने मुझसे पूछा की मैं डिप्रेस क्यों हूं? इसका जवाब मुझे भी नहीं पता। मैंने कभी किसी से डिप्रेशन के बारे में बात नहीं की क्योंकि मुझे लगता था कि मुझे जो विशेषाधिकार या सुविधा (इस बात को जिक्र इसलिए करती हैं क्योंकि वो आमिर खान की बेटी हैं) मिली थी उसका मतलब है कि मुझे अपनी दिक्कतों को खुद ही संभालना चाहिए। मुझे नहीं पता ता कि मेरे साथ क्या हो रहा है। किस वजह से मैं इतनी दुखी हूं। मुझे रोना आता था बगुत और मैं रोती थी लेकिन यह समझ नहीं आता था कि रो क्यों रही हूं। मैं अपने दोस्तों से मिलने का प्लान कैंसल कर देती थी। क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि अपने बिहेवियर की वजह से मैं उन सभी का मूड़ खराब करूं।
14 साल की उम्र में हुआ इरा के साथ शोषण
अपने पैरेंट्स के तलाक के बारे में बात करते हुए इरा ने कहा कि, जब मैं छोटी थी तो मेरे पैरेंट्स का तलाक हो गया लेकिन उसको लेकर मुझे कोई बहुत बड़ा सदमा पहुंचा तो, ऐसा कुछ नहीं हुआ। मेरे मां-बाप अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं, कोई बिखरा हुआ परिवार नहीं है। जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ। तो टीबी भी मेरे लिए इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं इतनी दुखी हूं। जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था। तो मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई।
मां-बाप को इस डर से नहीं बताया
वीडियो में इसके आगे इरा ने कहा कि, हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन यह भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं। मुझे घुटन हो रही है, मैं रो रही हूं, ये मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को बता सकती हूं, पर क्या बताऊं, वह मुझसे पूछेंगे? तो मैं क्या बताऊंगी। मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं। इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया।
गौरतलब हो कि पिछली वीडियो जब इरा ने शेयर की थी तो लोगों ने उनसे कई सवाल किए थे, फिल्मी जगत से लेकर उनके फैंस ने भी। यहां तक कि लोगों ने इरा को काफी हिम्मती बताते हुए उन्हें योद्धा बताया था।