Attorney general KK Venugopal grants consent to initiate contempt of court proceedings against comedian Kunal Kamra.
नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के एक और ट्वीट के लिए एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने केस चलाने की सहमति दे दी है। कुणाल कामरा ने इस ट्वीट में भारत के मुख्य न्यायधीश (सीजेआई) के बारे में उंगली के जरिए अश्लील और अपमानजनक इशारा किया था।
अटॉर्नी जनरल ने एक लिखित पत्र जारी कर कॉमेडियन कुणाव कामरा के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है। इससे पहले अपने एक और ट्वीट को लेकर कुणाल के खिलाफ पहले ही अवमानना की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
बताते चलें कि, कॉनेडियन कुणाल कामरा लगातार ट्विटर कर अर्नब गोस्वामी को लेकर काफी आक्रामक रहे हैं। हाल ही में कुणाल ने अर्नब को एक केस में जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट के जजों को लेकर एक विवादित ट्वीट कर दिया। इसके बाद से ही कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ी हुई है।
पहले से ही अवमानना कार्यवाही का सामना कर रहे कुणाल अभी भी मानने को तौयार नहीं हैं। उन्होंने 18 नवंबर यानी बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे को लेकर एक और ट्वीट किया, जिसके बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कुणाल के खिलाफ अदालती कार्यवाही शुरू करने पर अपनी सहमति व्यक्त दे दी है।
बताते चलें कि, अपने खिलाफ अनमानना का केस चलाने की इजाजत देने पर भी कामरा ने ट्वीट किया था और कहा था कि वो न तो ट्वीट हटाएंगे और न ही इसके लिए माफी मांगेंगे। पिछले शुक्रवार 13 नवंबर तो कामरा ने ट्वीट कर लिखा था, मैं अपने ट्वीट को वापस लेने या उसके लिए माफी मांगने का इरादा नहीं रखता, मेरा मानना है कि वे अपनों के लिए बोलते हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि, कोई वकील नहीं, कोई माफी नहीं, कोई जुर्माना नहीं, समय की बर्बादी नहीं