Bihar Election 2020: I have made no claim, the decision of bihar cm will be taken by NDA- Nitish Kumar
पटना: बिहार में अब सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री (Bihar CM) पद की शपथ लेंगे या नहीं इस पर भी चर्चा हो रही है। किस पार्टी के कितने नेता मंत्री बनेंगे इस पर भी कयासबाजी तेज है। चुनाव के बाद पहली बार नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा?
मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि, शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Bihar CM) पद का हमारा दावा नहीं है। सीएम पर फैसला एनडीए करेगा। बिहार में एनडीए की सरकरा बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, एनडीए के चारों घटक (जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी) दलों की कल औपचारिक बैठक होगी। इस बैठक में अभी महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि वो मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेगें? तो उन्होंने कहा कि, अभी तय नहीं हुआ है कि शपथ कब होगा। तारीख तय नहीं किया गया है।
बताते चलें कि, बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) में जेडीयू को बीजेपी से काफी कम सीटें आई है। जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि बीजेपी यह साफ कह चुकी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल किया है। महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई है। बीजेपी को 72 और जेडीयू को 43 सीटें मिली है। इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिली है।
महागठबंधन की बात करे तो कुल 110 सीटें आईं हैं, जिसमें से आरजेडी 75, कांग्रसे 19, भाकपा माले को 12, भाकपा और माकपा को दो दो सीटों पर जीत मिली है। इस चुनाव में वामदलों और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहाद-उल (AIMIM) को पांच सीटों पर जीत मिली है।