Two suspected militants, who are residents of Jammu and Kashmir, were arrested last night by Delhi Police Special Cell.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (delhi police special cell) ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार (terrorist arrested) किया है। दोनों आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद (jaish-e-mohammed) से जुड़े हुए हैं। इन दोनों आतंकियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है, फिलहाल पूछताछ जारी है। दोनों ही राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अब्दुल लतीफ और अशरफ खटाना के रूप में की गई है। दोनों कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।
सराय कालेखां से स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों आतंकियों को सराय कालेखां के नजदीक बने मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने इनके पास से 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
दिल्ली में वारदात के बाद नेपाल के रास्ते POK जाने की फिराक में थे
लतीफ और अशरफ पहले जम्मू कश्मीर कुपवाड़ा के रास्ते POK जाने की भी कोशिश कर चुके थे लेकिन आर्मी की भारी तैनाती और चौकसी की वजह से दोनों नाकाम रहे। दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल के रास्ते POK जाने की फिराक में थे।
पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर्स के इशारे पर कर रहे थे काम
दोनों आतंकी पाकिस्तान मैं मौजूद हैंडलर्स के इशारे पर काम कर रहे थे। इनके मोबाइल में जो व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं उसमें पाकिस्तान के नंबर भी अभी एक्टिव हैं। इनके देवबंद कनेक्शन की भी पुष्टि हुई है, इनके विदेशों में मौजूद हैंडलर्स और भारत के अन्य राज्यों के आतंकी नेटवर्क के बारे में लगातार पूछताछ जारी है।