Freedom fighter Bachchan Prasad Shukla dies, Priyanka Gandhi writes condolences latter to family.
लखनऊ: बक्शीकातालाब (169) विधानसभा के कुम्हरावां क्षेत्र के ग्राम बरगदी में स्वतंत्रता सेनानी श्री बचान प्रसाद शुक्ल का बीते दिनों निधन हो गया था। उनके निधन के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल छाया हुआ है। उनके परिवार को संवेदना समझते हुए प्रियंका गांधी ने एक पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया है।
Also Read: लखनऊ: ललन कुमार ने गोधना चौराहे पर लगवाया सोलर लाइट, दुकानदारों को मिला अंधेरे से छुटकारा
बचान प्रसाद शुक्ल के परिवार की संवेदना को समझते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके परिजनों को संवेदना पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया। प्रियंका गांधी का पत्र लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार उनके घर पहुंचे एवं पत्र को उनके परिवार को सौंपा।
#Lucknow की #बक्शीकातालाब (169) विधानसभा के कुम्हरावां क्षेत्र के ग्राम बरगदी में स्वतंत्रता सेनानी पूज्यनीय श्री बचान प्रसाद शुक्ल के निधन पर प्रियंका गांधी ने उनके परिजनों को संवेदना पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया।#Congress #UttarPradesh @priyankagandhi @INCIndia pic.twitter.com/B94iDM8C8t
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
ललन कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी श्री बचान प्रसाद शुक्ल जी के निधन पर आदरणीय प्रियंका गांधी जी ने उनके परिजनों को यह संवेदना पत्र दिया है। श्री बचान प्रसाद शुक्ल जी हमारे देश की धरोहर थे। उनकी पुण्य आत्मा को ईश्वर शांति दे।