France's big action against terrorism, many terrorists including top commander of Al Qaeda shot down.
नई दिल्ली: फ्रांस (France) ने आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े एक जिहादी कमांडर समेत कई अन्य आतंकियों को मार गिराया है। फ्रांसीसी सेना (France Army) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। जिहादी कमांडर को अफ्रीकी देश के माली में मारा गया है। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी फ्रांस की सेना ने यहीं सैन्य कार्रवाई कर 50 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।
फ्रांसीसी सैन्य प्रवक्ता कर्नल फ्रेड्रिक बार्बरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, मंगलवार को चलाए गए अभियान में आरवीआईएम इस्लामिक कट्टरपंथी समूह के सैन्य प्रमुख बाह अग मूसी को मार गिराया गया। यह संगठन संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल है। इसे माली में मालियन और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है।
इसके आगे प्रवक्ता ने कहा कि, निगरानी करने वाले ड्रोनों ने पूर्वी माली के मेनका क्षेत्र में मूसा के ट्रक की पहचान करने में फ्रांसीसी बलों की मदद की। इसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए हमला किया गया। फिर 15 फ्रांसीसी कमांडो को घटनास्थल पर भेजा गया। ट्रक में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो घई।
फ्रांसीसी रक्षा मंत्री के एक बयान में कहा गया है कि मूसा समूह में भर्ती किए गए नए जिहादियों को प्रशिक्षित करता था। हाल के कुछ हफ्तों में माली में फ्रांसीसी सुरक्षा बलों की कई कार्रवाई में कई संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
बता दें, 2013 में माली में विद्रोह के बाद से फ्रांस व अन्य देशों की अंतरराष्ट्रीय सेना वहां शांति बहाली के लिए तैनात है। फ्रांस के 5 हजार से ज्यादा व संयुक्त राष्ट्र के 13 हजार सैनिक वहां तैनात, जो माली से आतंकियों के सफाए में जुटे हैं।