The effects of the new farmer laws were already visible on the farmers- Lalan Kumar
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार पिछले कई महीनों से लखनऊ की बक्शीकातालाब (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। आज उनके दौरे में परसऊ, बरगदी, इंदारा, अरिगमा एवं खेरिया ग्राम के निवासियों ने उनसे अपनी कुछ समस्याओं को साझा किया। कुछ समस्याओं का निस्तारण उन्होंने वहीँ कर दिया।
#Lucknow खेल युवाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही सकारात्मक उर्जा का वास होता है- ललन कुमार#Congress #UttarPradesh #LucknowNews @OfficeOfLalan @LalanKumarINC pic.twitter.com/z2vk7qMERV
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
आज प्रातः ग्राम परसऊ में प्रारंभ होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ ललन कुमार ने किया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने भी मैदान में कुछ शॉट्स लगाए और अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही सकारात्मक उर्जा का वास होता है।
ग्राम बरगदी निवासी युवक अमन मिश्र की मां का कुछ समय पूर्व देहांत हो गया है। उनके पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। सभी की तरह उनके पास भी रोज़गार का कोई इंतजाम नहीं है। ललन कुमार ने उन्हें आर्थिक सहायता राशि देकर उनकी मुश्किल कुछ कम करने का प्रयास किया।
ललन कुमार ने ग्राम इंदारा में स्वतंत्रता सेनानी स्व० गणेश दत्त वाजपेई जी की पुत्रवधू एवं भावदत्त वाजपेई जी कि पत्नी को सम्मानित कर समस्त ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं उनके समाधानों पर विचार किया। उन्होंने बताया कि रोटी कपड़ा मकान के साथ ही अब नागरिकों को मुफ़्त एवं उत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। काँग्रेस की लड़ाई अब इन्हीं अधिकारों के लिए है।
#Lucknow रोटी कपड़ा मकान के साथ ही अब नागरिकों को मुफ़्त एवं उत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है।
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
नए किसान कानूनों का दुष्प्रभाव अभी से ही किसान भाइयों पर देखने को मिलने लगा है- ललन कुमार#LucknowNews #UttarPradesh #Congress @LalanKumarINC pic.twitter.com/6s6ZTYgnFD
ललन कुमार ने ग्राम अरिगमा में पहुँचकर नागरिकों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याएँ सुनकर उनके निस्तारण के बारे में जनता से चर्चा की। अन्नदाताओं से उनकी हालिया समस्याओं को लेकर चर्चा कर उन्होंने बताया कि नए किसान कानूनों का दुष्प्रभाव अभी से ही किसान भाइयों पर देखने को मिलने लगा है। ग्राम खेरिया में पहुंचकर ललन कुमार ने लोगों से बात कर उनकी समस्याओं से सम्बंधित चर्चा की।