As a youth, I understand the importance of sports and will provide all possible help to the players: Lalan Kumar
लखनऊ/बक्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बीते दिनों बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के भाखामऊ के मेक्रोलेट क्रिकेट ग्राउंड में मधुकर मोहन द्वारा आरंभ हुए जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया था। आज टूर्नामेंट के फाइनल में लखनऊ के योर्कर क्रिकेट क्लब ने मधुबनी (बिहार) के रॉयल क्रिकेट क्लब को हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा हुआ।
मेक्रोलेट क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट के फाइनल में #लखनऊ के योर्कर क्रिकेट क्लब ने #मधुबनी (बिहार) के रॉयल क्रिकेट क्लब को हराकर ट्राफी किया अपने नाम। #UP कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।#Lucknow #cricket @OfficeOfLalan @LalanKumarINC pic.twitter.com/R8feMPwJ7o
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 4, 2020
फाइनल मैच के उपरान्त सभी खिलाड़ियों को पुरूस्कार देते हुए ललन कुमार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एक युवा होने के नाते मैं खेल के महत्व को समझता हूं एवं खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करूंगा। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों की हौसलाफज़ाई करते हुए उज्जल भविष्य की कामना की।
#लखनऊ मेक्रोलेट क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट: एक युवा होने के नाते मैं खेल के महत्व को समझता हूं एवं खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करूंगा- ललन कुमार#cricket #CricketTournament #sports #Lucknow @OfficeOfLalan @LalanKumarINC pic.twitter.com/PMAxWqEZSD
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 4, 2020
पैकरामऊ में आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम छग्गापुर ने टीम पैकरामऊ को हराकर टूर्नामेंट जीता। ललन कुमार ने पुरूस्कार वितरण समारोह में पहुँचकर खिलाड़ियों को उपहार देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।