People's Alliance for Gupkar Declaration has declared restoration of Article 370 as its agenda- Union Minister Ravi Shankar Prasad
नई दिल्ली: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पंचायत चुनाव में गुपकार गठबंधन (GUPKAR DECLARATION) का समर्थन करने और उससे हाथ मिलाने पर कांग्रेस (congress) पर हमला बोला है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस देश विरोधियों के साथ खड़ी है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, कश्मीर में गुपकार डिक्लेरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस है, ये डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट कॉउन्सिल के इलेक्शन के लिए साथ चल रहे हैं। 10 पार्टियां हैं, जिसमे प्रमुख रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है और अब कांग्रेस भी उसमें आ रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इनका एक निश्चित एजेंडा है कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना रद्द होना चाहिए और उसे फिर से लागू किया जाना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला जैसे कुछ लोग तो इस सीमा तक चले गए कि उन्होंने कहा है की अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करवाने के लिए चीन की भी सहायता लेनी पड़ें तो हम लेंगे।
जम्मू कश्मीर की दो क्रूर हकीकत हैं। भारत का बंटवारा हुआ पाकिस्तान से शरणार्थी आए। जो कश्मीर में रह गए उनको वोट देने का अधिकार, मकान-जमीन लेने के अधिकार नहीं हैं। पर जो वहां से निकलकर पंजाब से आगे निकल गए वो प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री भी हो गए। कश्मीर की ये क्रूर नीयती थी।