Rajasthan: PM Narendra Modi took a ride on a tank in Longewala, Jaisalmer, earlier today.He was in Longewala to celebrate Diwali with security forces.
जैसलमेर: शनिवार को दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान के जौसलमेर (pm modi in jaisalmer) पहुंचे। यहां उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट (longewala post) पर बीएसएफ जवानों के साथ समय बिताया। पीएम ने जवानों को मिठाइयां दीं और उनके शौर्य की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री इस दौरान टैंक की भी सवारी की और दुश्मनों को चेतावनी दी।
प्रधानमंत्री हर साल दिवाली सीमा पर जवानों के साथ ही मनाते हैं। उन्होंने कहा कि, जबा मैं 2014 में दिवाली पर सियाचिन गया था, तो कुछ लोग चौंक गए थे। दिवाली पर अपनों के बीच ही तो आऊंगा, अपनों से दूर कहां रहूंगा, आप बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। मैं अपने साथ आपके प्रति देश का प्रेम, स्नेह भी लाता हूं।
जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, परिस्थिति कैसी भी हो, आपका पराक्रम और शौर्य अतुलनीय है। आपके इसी शौर्य को नमन करते हुए 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है। दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है।
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत आंतक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है। पाक के बाद उन्होंने चीन पर भी निशाना साथ। पीएम ने कहा, आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं सदी की सोच को दर्शाता है। इस सोच के खिलाफ भारत प्रखर आवाज बन रहा है।