Share Market Sensex Nifty today closing on positive note for sixth day.
नई दिल्ली: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। यह लगातार छठवां कारोबारी सत्र है जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। अमेरिका में हुए इल्केशन का असर बाजार पर देखने को मिला। आज सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर पहुंचे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.68 फीसदी की तेजी से साथ 704.37 अंक ऊपर 42597.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.61 फीसदी (197.50 अंक) की बढ़त के साथ 1251.05 के स्तर पर बंद हुआ।
सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत का असर साफ-साफ दिखाई दिया। सेंसेक्स अपने 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,278.99 अंक या 5.75 फीसदी के लाभ में रहा। आज शुरुआती कारोबारी में निवेशकों ने चंद मिनटों में ही दो लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो, आज इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, मारुति, आईटीसी और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।