Urvashi Rautela dance video viral on social media, actress says, celebrating this Diwali in Akshay Kumar Burj Khalifa style.
मुंबई: त्योहार कोई भी हो बॉलीवुड सेलेब्स उसे सेलिब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कोरोना काल के दौरान भी सेलेब्स ने दीवाली को काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो में उर्वशी अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। वीडियों में दिख रहा है कि उर्वशी अपनी मां और कुछ दोस्तों संग अपनी घर की छत पर दिवाली को इंज्वॉय कर रही हैं। इस दौरान सभी लोग अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लक्ष्मी' के फेमस सॉन्ग बुर्ज खलीफा पर डांस कर रहे हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 11 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बताते चलें कि, उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही अभिनेत्री अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी। इस दौरान उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। इस फैशन शो के कुछ फोटोज और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। जिसमें वो सिल्वर कलर के आउटफिट में नजर आ रही थीं।