China congratulated US President-elect Joe Biden on Friday nearly a week after he was declared winner of the American election.
बीजिंग: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों (US Presidential Elections) में जीत हासिल करने के बाद जो बाइडेन (Joe Biden) को चीन ने लगभग एक हफ्ते बाद शुभकामनाएं दी है। चीन ने कहा कि, वे 'अमेरिकी जनता की पसंद का सम्मान करता है। पिछले कुछ सालों में अमेरिका-चीन के रिश्ते लगातार खराब हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते पिछले चार दशकों में सबसे ठंडे दौर में चल रहे हैं।
चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता वांग वेन्बिन के एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि, हम अमेरिकी जनता की पंसद का सम्मान करते हैं। हम मिस्टर बाइडेन और मिसेड़ हैरिस को बधाई देते हैं। बताते चलें कि, चीन, रूस और मैक्सिको सहिन उन कुछ देशों में शामिल था, जिन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति को उनकी जीत पर बधाई नहीं दी थी। बीजिंग ने इस हफ्ते यह भी कहा था कि उसने देखा है कि मिस्टर बाइडेन ने खुद को विजेता घोषित किया है।
बताते चलें कि, अमेरिकी चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन से औपचारिक तौर पर हार घोषित नहीं की है, जैसा कि अमेरिकी चुनावों की परंपरा है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, बाइडेन को गुरुवार की देर रात तक एरिजोना में भी जीत मिल गई। वे ट्रंप से 5 मिलियन वोटों से आगे चल रहे हैं।