LUCKNOW. Due to digging of soil in Parsau village of Bakshi Talab, crops of farmers are getting ruined, Lekhpal-contractors are not paying attention
लखनऊ । बक्शी का तालाब के परसऊ गांव के ग्रामीण अपनी फसलों को लेकर बहुत परेशान हैं, किसान पथ बनने के कारण मिट्टी की आवश्यकता है परन्तु ठेकेदारों ने मिट्टी खनन करते समय नियमों को ताख पर रख दिया है। जेसीबी और डम्परों को लगवाकर मिट्टी का खनन कराया जा रहा है, जिसके कारण आस-पास के खेतों और रास्ते में पड़ने वाले खेतों में धूल उड़कर फसलों में बैठ जा रही है, जिसके कारण उनकी फसलों में दाने नहीं होंगे। वहीं भारी-भारी डम्परों के गुजरने के दौरान गांव के पास बनी पुलिया भी टूट गई है।
- मिट्टी खुदाई के चलते किसानों की फसलें हो रही बर्बाद
- डम्परों के चलने से बोरिंग खराब, पुलिया टूटी
- गेंहू और सरसों की फसलों पर धूल जम रही
- ठेकेदार बिना पानी के छिड़काव के खनन कर रहा
गांव के किसान शिव बालक प्रसाद ने बताया कि बिना पानी के छिड़काव किए मिट्टी की खुदाई हो रही है जिसकी धूल उनकी फसलों में बैठ जा रही है वो बर्बाद हो रही है। शिकायत के बाद भी लेखपाल और ठेकेदार कोई नहीं सुनता है। मिट्टी की खुदाई से परेशान दूसरे किसान विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि ठेकेदार मिट्टी खुदवा रहे हैं जिसके कारण फसलों को नुकसान हो रहा है, शिकायत करने पर वो लोग उल्टी-सीधी बाते की जाती हैं।
गांव के किसान बसंत लाल का कहना है कि डम्पर चलने से बहुत समस्या है, फसलें खराब हो रही है, बिना पानी का छिड़काव किया खुदाई कराई जा रही है, डम्परों के कारण पुलिया भी टूट गई है। किसान बाबू लाल गौतम ने भी ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया कि कई बार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, हम लोगों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। धूल बैठ जाने के से फसलों में बीज नहीं होगा तो वो बर्बाद हो जाएंगी। नगर का कुलाबा बंद करने से सिंचाई के लिए भी समस्या हो गई है। अपनी सुविधा के लिए मिट्टी खुदाई करने वालों ने कुलाबा को भी बंद कर दिया है।
बरहाल किसान पथ बनने के कारण मिट्टी खुदाई की जा रही है जिसके चलते फसलों बर्बादी की कगार पर हैं, परसऊ गांव के लेखपाल से किसानों ने कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई और ठेकेदार भी किसानों की नहीं सुनता।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन