Congress leader Lalan Kumar helped Sudhir Kumar Shukla of Gorwamau village in Bakshi Ka Talab to build toilets
लखनऊ । बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा कितना खोखला है इसकी बानगी लखनऊ के बक्शी का तालाब के फतेहपुर खमरई ग्राम पंचायत के गोरवामऊ गांव में देखने को मिली। शौचालय निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर है। गोरवामऊ के रहने वाले पुजारी सुधीर कुमार शुक्ला को शौचालय निर्माण के लिए छह हजार का चेक प्रधान ने दिया था जो दो बार बैंक में बाउंस हो गया।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें
- गोरवामऊ गांव में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार
- शौचालय निर्माण का चेक दो बार बाउंस
- 12 की जगह 6 हजार रुपए का दिया था चेक
- पुजारी सुधीर कुमार शुक्ला को मिला चेक बाउंस
- ललन कुमार ने पुजारी सुधीर शुक्ला की परेशान समझी
- शौचालय निर्माण के लिए ललन कुमार ने मदद की
जहां सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12000 देने का दावा करती है वहीं पात्रों को सिर्फ 6 हजार दिए जा रहे हैं और वो भी उनको मिल भी नहीं पा रहे हैं। सुधीर कुमार शुक्ला को चेक तो मिला पर बाउंस हो जाने के कारण पैसा नहीं मिल पाया। जनसम्पर्क के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने पुजारी की परेशानी को समझा और उनकी मदद के लिए अपनी टीम को लगा दिया। जिससे उनके घर में शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
पुजारी सुधीर कुमार शुक्ला बताते हैं कि ललन कुमार की मदद से शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है। प्रधान ने जो चेक दी वो दो बार बाउंस हो गई, शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पुजारी सुधीर कुमार शुक्ला के बेटे सौरभ ने बताया कि साल भर पहले शौचालय के लिए आवेदन किया था, बहुत भाग दौड़ करने के बाद प्रधान और सचिव ने निर्माण के लिए 6 हजार का चेक दिया जो दो बार बाउंस हो गया। ललन कुमार ने हम लोगों की मदद कि जिससे निर्माण कार्य हो रहा है। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
गौरतलब है कि सरकार की योजनाएं धरातल पर कितनी कारगर है इसकी हकीकत बक्शी का तालाब के गोरवामऊ गांव में भी देखने को मिल रही है। प्रधान और सेकेटरी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की कहानी लिखी जा रही है और वहीं जिम्मेदार अफसरों से शिकायत के बाद भी उनके कान में जूं तक नहीं रेंगती। कांग्रेस नेता ललन कुमार की मदद से परेशान सुधीर कुमार शुक्ला के घर पर शौचालय का निर्माण हो रहा है। ललन कुमार बक्शी का तालाब इलाके के ग्रामीणों की मदद करके उनके जीवन स्तर में लगातार सुधार करने में जुटे हैं।
लखनऊ से मनीष सिंह की रिपोर्ट