LUCKNOW. MLA Avinash Trivedi laid the foundation stone of Amar Shaheed Raja Digvijay Singh Mini Stadium at Umaria in Bakshi Ka Talab
लखनऊ । ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने और खेलों में बेहतर मौके देने के लिए बक्शी का तालाब के उमरिया गांव में विधायक अविनाश त्रिवेदी ने अमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने जानकारी दी कि मनरेगा के तहत करीब 21 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा, जिससे गांव के लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।
- बीकेटी के उमरिया में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास
- अमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह मिनी स्टेडियम का शिलान्यास
- ग्रामीण अंचल के युवाओं को खेलों में मिलेंगे अवसर
- मिनी स्टेडियम में रनिंग ट्रैक और वृक्षारोपण भी होगा
मिनी स्टेडियम में बाउंड्रीवाल, चेनिंग रूम, हैंडपम्प, बाथरूम, दो गेट, एक बड़ा और एक छोटा, 262 मीटर का रनिंग ट्रैक, वृक्षारोपण का कार्य भी होगा। राजा दिग्विजय सिंह ने 1857 की प्रथम क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और करीब 36 साल की उम्र में अंग्रेजों ने उनको काला पानी की सजा दी थी। आजादी की लड़ाई में राजा दिग्विजय सिंह का पूरा परिवार शहीद हुआ था। राजा दिग्विजय सिंह और परिवार ने क्षेत्र और राष्ट्र के लिए सबकुछ न्यौछावर किया था।
विधायक अविनाश त्रिवेदी ने राजा दिग्विजय सिंह को याद करते हुए उनके नाम को कैसे जीवंत रखना है बताया। राजा दिग्विजय सिंह ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। विधायक अविनाश त्रिवेदी ने जरूरतमंदों को भीषण ठंड के चलते कंबलों का भी वितरण किया और राजा दिग्विजय सिंह के स्तूप को नमन करते हुआ सौंदर्यीकरण का भी वादा किया। युवाओं के उत्थान के लिए मिनी स्टेडियम बनेगा जिससे युवाओं को बहुत अवसर और लाभ होगा।
गौरतलब है कि सरकार की योजनाओं के तहत ग्रामीण अंचलों के युवाओं को खेलों में बेहतर प्लेटफार्म और अवसरों के लिए बक्शी का तालाब के उमरिया में अमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा और युवा यहां पर अपने मनपसंद खेलों को खेल सकेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन