BANDA. Court will give its verdict on January 4 on 2 applications of CBI in the case related to pornography by sexually abusing minor children
बांदा । नाबालिग बच्चों से यौन शोषण कर पॉर्नोग्राफी के संगीन मामले के आरोप में जेल में बंद चित्रकूट के सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर राम भवन के मामले में आज फिर एक बार सीबीआई की टीम बांदा कोर्ट पहुंची। जहां पर सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट को आज अपना फैसला सुनाना था। लेकिन कोर्ट में कंडोलेंस होने व जज का स्वास्थ्य खराब होने के चलते तारीख बढ़ा दी है और अब इस मामले में 4 जनवरी को कोर्ट अपना फैसला देगी।
गौरतलब है कि सीबीआई ने दो प्रार्थना पत्र कोर्ट में 14 दिसम्बर को दाखिल किए थे, जिसमे 17 दिसम्बर को कोर्ट ने सुनवाई की बात कही थी, इसके बाद 17 दिसम्बर को कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद आज 21 दिसम्बर को अपना फैसला सुनाने को कहा था। जिसको लेकर आज फिर एक बार सीबीआई की टीम कोर्ट पहुंची थी सीबीआई के इन दो प्रार्थना पत्रों में जहां सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर के वॉइस सैंपल की जांच की मांग को लेकर अपनी सीएफएसएल लैब दिल्ली ले जाने की मांग की है, तो वही दूसरे एप्लीकेशन में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की फिजियोलॉजिकल टेस्ट की मांग को लेकर दिल्ली एम्स ले जाने की मांग की है। जिस पर कोर्ट को आज अपना फैसला सुनाना था. लेकिन कंडोलेंस हो जाने वा जज का स्वास्थ्य खराब हो जाने के चलते तारीख 4 जनवरी तक बढ़ा दी गई है वहीं आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है।
सीबीआई की तरफ से अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने बताया कि सीबीआई की तरफ से दो एप्लीकेशन डाली गई थी। जिसमें एक एप्लीकेशन मेडिकल जांच को लेकर थी। तो वहीं दूसरी एप्लीकेशन वॉइस सैंपल जांच को लेकर थी. जिस पर आज फैसला आना था लेकिन आज कंडोलेंस होने और जज की तबीयत खराब हो जाने से आज यह आदेश नहीं दिया गया है और आज जांच अधिकारी की एप्लीकेशन आई थी जिसमें न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। जिसको लेकर न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है और अब 4 जनवरी को कोर्ट ने तारीख तय की है और संभावना है कि 4 जनवरी को मेडिकल को लेकर आदेश हो जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन