WOMEN KILLED IN MYSTERIOUS CIRCUMSTANCES IN AN APARTMENT OF UTTAR PRADESH POLICE SUB INSPECTOR RAHUL RATHORE AT CHINHAT IN LUCKNOW.
लखनऊ | चिनहट स्थित ओमेगा अपार्टमेंट में दरोगा राहुल राठौर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही ममता सिंह की रविवार सुबह संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। दरोगा वर्तमान में ललितपुर साइबर सेल में तैनात है लेकिन कुछ दिन से ममता के साथ फ्लैट में था। पुलिस का कहना है कि ममता ने अपना कमरा भीतर से बंद कर अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें ममता ने जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी करने का जिक्र किया है। हालांकि, हालात पूरी तरह से संदिग्ध लग रहे हैं। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सुसाइड नोट की लिखावट की फॉरेंसिक जांच कराने के आदेश दिए हैं। ओमेगा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 806 में ममता सिंह और राहुल राठौर के अलावा एक नौकर अमृत और नौकरानी प्रतिभा भी थे। राहुल के मुताबिक, शनिवार रात ममता की तबीयत कुछ गड़बड़ थी, इसलिए वह दूसरे कमरे में सोने चला गया था। रविवार सुबह करीब नौ बजे नौकरानी प्रतिभा आई और राहुल को चाय बनाकर दी।
राहुल का कहना है कि वह ममता के लिए चाय लेकर उसके कमरे की तरफ गया तो दरवाजा भीतर से बंद पाया। उसने ममता को आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं आया। इस पर दरवाजे के ऊपर रोशनदान से उसने भीतर झांका तो होश उड़ गए। ममता बिस्तर पर पड़ी थी और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। राहुल ने तुरंत अपार्टमेंट के गार्ड अनूप शुक्ला को बुलवाया और दरवाजा तोड़कर ममता को निजी अस्पताल ले गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि ममता मूलरूप से जौनपुर के मछलीशहर की रहने वाली थी और यहां रेलवे में नौकरी करती थी। 2009 में सुल्तानपुर निवासी पवन सिंह से उसकी शादी हुई थी। हालांकि, पति से अनबन के बाद वह अलग हो गई थी और करीब एक साल से दरोगा के साथ ही रह रही थी। उसकी बाईं कनपटी में गोली लगी थी। मौके से .32 बोर का एक अवैध तमंचा व खोखा मिला है।एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इसमें लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गई हूं। बहुत तकलीफ हुई। मैं आत्महत्या कर रही हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। फिलहाल पुलिस ने दरोगा राहुल राठौर, नौकर अमृत और नौकरानी प्रतिभा को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।