There was problems of drinking water at a Shiva Temple in Bakshi ka Talab Area in Lucknow, same was shorted out by congress leader
लखनऊ | उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार पिछले कई महीनों से लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। ललन कुमार ने रुदही गांव के लोगों से हैंडपम्प लगवाने का वादा पूरा किया, मंदिर प्रांगण में हैंडपम्प लग जाने से श्रद्धालुओं की पानी की परेशानी को खत्म कर दिया। पहले हैंडपम्प नहीं होने से मंदिर में आने वाले लोगों को बहुत दिक्कतें होती थी। अब हैंडपम्प लगने से भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए आसानी हो गई है। कोई भी श्रद्धालु आए अब हाथ-पैर को धोने के लिए कोई समस्या नहीं रह गई है। गांव के गौरव सिंह ने बताया कि ललन भईया ने हैंडपम्प लगवाकर श्रद्धालुओं के लिए बहुत सुविधा कर दी है।
गांव के सूर्य प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सभासद और चेयरमैन से कहने के बावजूद भी यहां पर हैंडपम्प नहीं लगा, कोई सुनवाई नहीं की गई। ललन भईया ने हैंडपम्प लगवाकर बहुत सुविधा कर दी है। सूर्य प्रताप सिंह आगे कहते हैं कि विधायक का क्षेत्र में कोई आना जाना नहीं है, विकास के नाम पर वोट दिया था। गांव के रघुवीर सिंह ने बताया कि हैंडपम्प ललन भईया ने लगवाकर बहुत सुविधा कर दी है, फूल-पौधों को पानी देने में आसानी हो गई है, मंदिर में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं को अब कोई अव्यवस्था नहीं होती है।
पप्पू सिंह बताते हैं जल चढ़ाने के लिए घर से लोग लोटे में पानी लेकर आते थे, अगर रास्ते में कोई गंदगी लग जाती थी तो वापस जाना पड़ता था, ललन भईया ने हैंडपम्प लगवा कर बहुत सुविधा कर दी है। अब पानी के लिए कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती थी, बिजली भी चली जाए तब भी यहां पर पानी उपलब्ध रहता है। ललन कुमार के काम से प्रभावित गांव वालों ने बताया कि बहुत की व्यवहार कुशल हैं, लोगों की समस्याओं को सुनते और समझते हैं और यथासंभव उन समस्याओं को हल करते हैं, रुदही गांव के मंदिर में हैंडपम्प लगवाकर ललन कुमार ने अपना वादा पूरा किया।
लखनऊ से खबर जोन के लिए मनीष सिंह की रिपोर्ट