Local administration of BKT Lucknow is labeling farmers as land grabbers.
लखनऊ | बक्शी का तालाब के जलालपुर गांव के करीब 15 किसानों का एसडीएम कोर्ट ने चालान कर दिया है। झील की जमीन पर खेती करने के आरोप में किसानों का चालान हुआ है और 10 दिसम्बर को पेशी के लिए तलब किया है। किसानों के मुताबिक कई सालों से झील की जमीन को छोड़कर खेती करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते आए हैं परन्तु इस सरकार में बार बार उनसे जमीन को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।
कुछ दिनों पूर्व इटौंजा पुलिस ने किसान राजाराम के खेत में बोरिंग में ईंटें डालकर बर्बाद कर दिया था और इंजन को तोड़फोड़ दिया था। उच्चतम न्यायालय का हवाल देकर किसानों की जमीन को छीनने का प्रयास हो रहा है। किसान रामपाल ने बताया कि पूर्व की सरकारों ने खेती करने के लिए हम लोगों के कागज बनाए थे पर वर्तमान सरकार में भूमाफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
दलित होने के कारण उन लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और मुकदमें पर मुकदमें उनपर दर्ज हो रहे हैं। किसान राजाराम ने बताया कि कोर्ट से उन लोगों का चालान कर दिया गया और चालान में यह भी लिखा है कि वो लोग खेत में छह महीने तक के लिए नहीं जा सकते हैं। राजाराम कहते हैं कि खेती करके परिवार का भरण पोषण करें कि कोर्ट कचहरी के चक्कर कांटे, गरीब होने के कारण हम लोगों पर अत्याचार हो रहा है।
किसान अमरपाल बताते हैं कि खेती करने के आरोप में हम लोगों का चालान कर दिया गया है और पिछले हफ्ते इटौंजा पुलिस ने उनके दादा के खेती की बोरिंग को बर्बाद कर दिया था। अमरपाल का कहना है कि हम लोग भूमिहीन किसान हैं। इसी खेत में खेती किसानी करके परिवार चलाते हैं पर सरकार अब हम लोगों को खेती करने से रोक रही है ।
गौरतलब है कि जलालपुर के किसानों की लड़ाई में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार भी आ गए हैं। ललन कुमार ने सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि जिनके पास खाने को अन्न नहीं हैं उनको भूमाफ़िया बताया जा रहा है। योगी सरकार गरीब-किसानों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर अपराधी जैसा बर्ताव कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान अपराधी नहीं हैं, ज़मीन उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। उच्चतम न्यायालय का हवाला देकर भाजपा सरकार किसानों की ज़मीन छीनकर उन्हें भूमिहीन बना रही है। ललन कुमार कहते है किसानों की एक इंच जमीन छीनने नहीं देंगे।