LUCKNOW. SP Rural office demanded to be removed from Kalli West and brought to BKT or Itounja
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय को रायबरेली रोड पर होने की वजह से इटौंजा, माल, मलिहाबाद, बक्शी का तालाब की जनता को पुलिस के आलाधिकारियों से मिलने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, एसपी रूरल का कार्यालय लखनऊ शहर के बाहर रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में बना दिया गया है जबकि बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई जिलों की सीमा से सटे हुए लखनऊ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामवासियों को एसपी ग्रामीण के कार्यालय तक अपनी फरियाद ले जाने मे बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के उपाध्यक्ष अकील खान ने एसपी ग्रामीण का कार्यालय बक्शी का तालाब और इटौंजा में बनाने की मांग की है।
- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय को बदलने की मांग
- बख्शी का तालाब, इटौंजा में दफ्तर लाने की मांग
- बीकेटी, इटौंजा, माल, मलिहाबाद की जनता परेशान
- कल्ली पश्चिम में जाने में सैकड़ों रुपए किराया लगता है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक से पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन ने मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एसपी ग्रामीण के कार्यालय को कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड से हटाकर तहसील बख्शी का तालाब में, इटौंजा के अंतर्गत लाने की मांग की है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के नाते इटौंजा थाना क्षेत्र, बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र, मलिहाबाद थाना क्षेत्र और माल थाना क्षेत्र की आम जनता को एसपी ग्रामीण के कार्यालय तक पहुंचने में गरीब जनता का सैकड़ों रुपया किराया लग जाता है और समय से अपनी फरियाद भी अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं।
गौरतलब है जनता की परेशानियों को देखकर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अकील खान ने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के नाम भेज कर एसपी ग्रामीण के कार्यालय को वहां से स्थानांतरित करके क्षेत्र में लाने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन