Lucknow . Congress leader Lalan Kumar said Yogi government disappointed every class, government bent on halving farmers' income, BJP dividing society
लखनऊ । बक्शी का तालाब के बीबीपुर गांव में लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, योगी सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है, चाहे किसान हो, युवा हो, महिलाएं हो या बुजुर्ग हो सब परेशान और समस्याओं से ग्रसित हैं। बीजेपी सरकार का उद्देश्य समाज को विभाजित करना है, उनकी समस्याओं को हल करना नहीं है।
- योगी सरकार ने प्रत्येक वर्ग को निराश किया- ललन
- बीजेपी सरकार का उद्देश्य समाज को विभाजित करना- ललन
- बीजेपी किसानों की आय दोगुनी नहीं, आधी कर रही- ललन
- बीजेपी का काम व्यापारियों को अमीर बनाना है- ललन कुमार
उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को हल करना सरकार का उद्देश्य नहीं है बल्कि उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है। किसानों की आय दोगुनी का दावा करने वाले जमीन पर देखने नहीं आते क्या स्थिति है, किसानों को औने-पौने दामों पर धान बेचना पड़ रहा है, क्रय केंद्र पर किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं। किसानों को बिजली, डीजल, यूरिया सब कुछ महंगा मिल रहा है और फसल का उचित दाम भी नहीं मिल पा रहा है। नए कृषि कानूनों को ललन कुमार ने काले कानून बताया और कहा इन काले कानूनों से किसान को गुलाम बना दिया जाएगा, उद्योगपति मित्रों के लिए ये बिल लाए गए हैं इससे किसानों का कोई फायदा नहीं होगा।
युवाओं के मुद्दे पर ललन कुमार ने बताया कि सरकार रोजगार नहीं दे रही है, युवा परेशान है उसको कहीं नौकरी नहीं मिल रही है, युवाओं के बारे में सरकार नहीं सोचती है। पढ़े-लिखे नौजवान नौकरी के लिए परेशान हैं सरकार के पास कोई विजन नहीं है कि कैसे रोजगार का सृजन किया जाए।
ललन कुमार ने कहा कि महिलाओं का उत्पीड़न लगातार प्रदेश में बढ़ रहा है, आए दिन महिलाओं के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं, महिला सुरक्षा पर सरकार को कोई ध्यान नहीं है, महिला हेल्प लाइन और डेस्क सिर्फ हाथी के दांत साबित हो रही है। योगी की पुलिस घटनाओं को दबाने का काम करती है, हाथरस के बाद बदायूं में भी यहीं करने की पुलिस और प्रशासन ने कोशिश की।
बक्शी का तालाब में ललन कुमार ने मवाईकलाँ, खेसरावाँ, बीबीपुर और जलालपुर गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को समझा और देखा और जल्द से जल्द अपनी क्षमतानुसार खत्म करने का आश्वासन भी दिया। मवाईकलाँ में वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमनारायण सिंह, राम प्रकाश सिंह सहित वहां उपस्थित समस्तजनों को कांग्रेस पार्टी के लिए उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया। ललन कुमार ने बताया कि हमारे संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य लोगों को संगठित करना है।
खेसरावां में गांव की महिला और किसानों से जनसंपर्क करते हुए ललन कुमार ने उनकी समस्याओं को जाना। धान और गन्ने की फसल को मिल रहे दामों से निराश किसानों से कहा कि बीजेपी आपकी आय दोगुनी नहीं बल्कि आधी करने पर तुली है। इनका काम किसानों को गरीब और व्यापारियों को अमीर बनाना है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन