Lucknow Cold wave in UP, sunshine did not come out in the capital for two days, meteorological department alert for next 36 hours, government adminis
लखनऊ । उत्तर भारत समेत उत्तर प्रदेश में शीतलहरी चलने से लोगों को राहत नहीं मिल रही है, घने कोहरे के बाद हिमालय से आने वाली हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गलन बढ़ा दी है, जिसके कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लखनऊ में दो दिनों से धूप नहीं निकलने से लोग घरों में दुबके हैं, जिनको जरूरी काम है या नौकरीपेशा वाले ही लोग बाहर निकल रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग खूब गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव जलाकर ताप रहे हैं, वही भीषण ठंड में सरकार के रैन बसेरे हो या अलाव जलवाने के इंतेजाम वो ना काफी ही दिख रहे हैं।
- राजधानी में शीतलहरी के चलते घरों में दुबके लोग
- अगले 36 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
- महानगरों में भीषण कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
- 13 जिलों में दिन में तापमान में बहुत कमी आएगी
दीपक ने बताया कि दो दिनों से ठंड बढ़ गई है, नौकरी करनी है तो ठंड में बाहर आना ही पड़ता है, सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों को पहन रहे हैं पर ठंड फिर भी बहुत लग रही है, आग तापकर ठंड से थोड़ा बचते हैं। ठंड ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है। राजेश शुक्ला ने बताया कि सर्द हवा और धूप नहीं निकलने के कारण सर्दी बहुत बढ़ गई है, नौकरी करने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है, शरीर को ठंड से बचाकर नौकरी कर रहे हैं।
ऑटो चालक मुंशी अली ने बताया कि सरकार अनदेखी कर रही है, इतनी भीषण सर्दी हो रही पर इस बार कोई अलाव की व्यवस्था नहीं है, अपने पास से इंतेजाम कर करे अलाव जलाकर ठंड में बचाव कर रहे हैं। सर्दी के कारण लोग घर से निकल ही नहीं रहे हैं, जिसके कारण कोई दुकानदारी भी नहीं हो रही है, लॉकडाउन के बाद से बहुत परेशानी हो रही है।
कमता चौराहे के पास ऑटो चालक ठंड से बचने के लिए आग तापते मिले और अपनी परेशानियों को बताया कि ठंड के कारण लोग घरों से बहुत कम ही निकल रहे हैं जिसके कारण कोई सवारी जल्दी नहीं मिल रही है और दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। हिमांशु ने बताया कि ठंड में बहुत दिक्कत हो रही है, कोहरा इतना पड़ता है कि बाइक चलाने में भी परेशानी होती है, पहले रैन बसेरे होते तो वहां पर अलाव ताप लेते थे पर इस बार वो भी नहीं दिख रहे हैं। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े तो पहन रहे हैं पर ठंड तो लगती ही है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए अगले 36 घंटों का अलर्ट जारी किया है कि एकाध जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में भीषण कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है, प्रदेश के महानगरों नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में अगले 36 घण्टों तक कोहरा जारी रहने का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में दिन में तापमान में बहुत कमी आएगी, अलीगढ़, अमरोहा, बाराबंकी, बरेली, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, मेरठ, शाहजहांपुर, बहराइच, गोण्डा, बस्ती और गोरखपुर में तापमान में बहुत गिरावट की आशंका जाहिर की गयी है। तापमान में ये कमी दिन में ज्यादा देखने को मिल सकती है, इसका मतलब ये है कि इन शहरों में दिन में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे गिर जाएगा। हमारे संवाददाता ने भीषण ठंड पर राजधानी लखनऊ का लिया जायजा।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन